Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, सूर्या नहीं 31 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Team India Ready For T20 Series Against England Again
Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला को भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 4 – 1 से अपने नाम किया। पूरी सीरीज के दौरान नीली जर्सी वाली टीम अंग्रेजों के ऊपर भारी नजर आई। फिलहाल दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

मगर इसके बाद जल्द ही भारत और इंग्लैंड के बीच फिरसे टी20 श्रृंखला खेली जानी है और इसके लिए नया कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।

खेली जाएगी 5 मैचों की सीरीज

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच जुलाई 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह श्रृंखला टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद खेली जानी है। ऐसे में लगभग तय है कि सूर्यकुमार यादव भारत (Team India) की कप्तानी नहीं करेंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या को महज 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कप्तान नियुक्त किया गया और इसके बाद भारतीय टी20 टीम को नया लीडर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

यह खिलाड़ी होगा अगला कप्तान

Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं। पहले तो उन्हें रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन आखिरी समय में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंप दी गई।

हार्दिक की कप्तानी में टीम में कई युवा खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की स्क्वाड में जगह पक्की दिखाई दे रही है। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version