Team India : अगस्त 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी थी, हालांकि राजनीतिक तनाव के चलते इस शृंखला को अगले साल 2026 में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में यह चर्चा होने लगी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रह सकते है। दिग्गज खिलाड़ियों की जगह युवाओं को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। आगे हम उनके बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
बांग्लादेश सीरीज से बाहर होंगे Team India के दिग्गज
भारत और बांग्लादेश के बीच अगले साल सितंबर 2026 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को कई वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में फैंस का यह कहना है कि अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली तथा रवींद्र जडेजा आने वाले इन वनडे शृंखलाओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते है, तो यह टी20 फॉर्मेट की तरह एक साथ सन्यास की घोषणा कर सकते है। रोहित शर्मा एवं विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया, जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अभी तक केवल टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगर भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, रवींद्र जडेजा सन्यास की घोषणा कर देते है, तो उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वाशिंगटन सुंदर को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
बेहतरीन रहा है तीनों दिग्गजों का वनडे करियर
अगर हम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर नजर डालें तो तीनों ही दिग्गज क्रिकेटरों के आँकड़े जबरदस्त रहे हैं। रोहित शर्मा ने 273 वनडे की 265 पारियों में 48.76 की औसत से 11168 रन बनाएं है। वहीं विराट कोहली ने 302 वनडे मैचों की 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बात करें तो इन्होंने 204 वनडे मैचों की 137 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 2806 रन बनाएं है, जबकि 196 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 231 विकेट लिए है।
यह भी पढ़ें : TV पर सादगी, असल जिंदगी में कमाई के कई सोर्स! ‘पंचायत’ के सचिव जी की संपत्ति जानकर रह जाएंगे दंग