Team India Ruled Out Of Asia Cup 2023 India Vs Nepal Match Cancelled Big Reason Revealed

Asia Cup 2023: भारतीय टीम कल यानि 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी थी। एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का यह दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया। 3 अंकों के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। ग्रुप ए से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम कौन बनेगी इसका फैसला 4 सितंबर को हो जाएगा। इस दिन भारत और नेपाल की टीमें ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होगी। हालांकि इस मैच के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।

भारत-पाकिस्तान मैच का नहीं निकला कोई परिणाम

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

श्रीलंका के पल्लकिल में बीते दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबला में आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। ईशान किशन ने 82 तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की पारी के वक्त जबरदस्त बारिश हो गई। निर्धारित समय तक बरसात के न रुकने के चलते अंपायरों ने इस मुकाबले को रद्द कर दिया। दोनों टीमों ने आपस में एक-एक अंक बांट लिए।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

भारत-नेपाल मुकाबला हो सकता है रद्द

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 4 सितंबर को भारत और नेपाल की टीमों के बीच ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। जो भी टीम इसको जीतने में कामयाब रहेगी, वह (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। बता दें कि सुपर-4 के मुकाबले पहले कोलंबों में होना था, मगर वहां भारी बारिश हो रही है। कोलंबो में भारी बारिश के चलते एशिया कप के मैच शिफ्ट होने की संभावना है। टूर्नामेंट को पल्लेकेले में या दांबुला में स्थानांतरित करने पर विचार-विमर्श चल रहा है।

 

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस