Team India: भारत को अपनी अगले वनडे सीरीज अगस्त – सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी थी, लेकिन इससे रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान पर नीली जर्सी वाली टीम (Team India) श्रीलंका दौरे पर जा सकती है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन मोड में नजर आएँगे, जो टी20I और टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
रोहित होंगे कप्तान
टीम (Team India) की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट को तो छोड़ चुके हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वे अभी भी खेलना जारी रखेंगे, इसलिए उनका कप्तान बने रहना लाजमी है। उनके नेतृत्व में भारत ने कई बड़े मुकाबले और टूर्नामेंट में जीत हासिल की है।
रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
दूसरी ओर शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपना भविष्य की योजना का संकेत है। गिल ने पिछले कुछ महीनों में शानदार बल्लेबाजी की है और अब टेस्ट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें वनडे प्रारूप में भी लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर
टीम में संतुलन का अद्भुत मिश्रण
15 सदस्यीय टीम (Team India) में जहां एक ओर अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं कुछ युवा चेहरों को भी मौका मिला है, जो घरेलू और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रहे। भारत की संभावित ODI टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव।