Team India Scored Big Kuldeep Yadav Then Took 5 Wickets India Beat Pakistan By 228 Runs Huge Win Read Match Report

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को टीम इंडिया ने 228 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनके दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम  ओवर में महज 128 रनों पर ही सिमट गई। इसी के साथ भारत ने सुपर-4 का आगाज जीत के साथ किया।

टीम इंडिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के दम पर भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। उनके तीन विकेट केवल 47 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज फखर जमान (27) ने बनाए। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई। आखिरी दो बल्लेबाज हारिस राउफ और नसीम शाह चोट के चलते खेलने नहीं आए। भारत ने इस मैच को 228 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।

 

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में खेल रहा ये अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे एशिया कप से हुआ बाहर