Team India Selected For Afghanistan Tour Virat Kohli Rohit Sharma Out Shubman Gill Captain Rinku Singh Included

Team India: भारत अगले साल 2024 के जनवरी में अफगानिस्तान टीम की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। आपको बता दें कि यह सीरीज पहले इसी साल 2023 के जून महीने में खेली जाने वाली थी। लेकिन दोनों टीमों के व्यस्त कार्यक्रम कारण से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज को अगले साल तक स्थानांतरित कर जनवरी 2024 में इसे शिफ्ट कर दिया। इस सीरीज के लिए कार्यक्रम के साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

अफगानिस्तान दौरे पर ऐसा होगा कार्यक्रम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ठीक बाद अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलने वाली थी। हालांकि विश्व कप के व्यस्त शेड्युल को देखते हुए अब इसमें बदलाव किया गया। बता दें कि अब यह श्रंखला अगले साल जनवरी में खेली जाएगी। इस दौरे के कार्यक्रम आ चुके हैं। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को, दूसरा टी20 14 जनवरी को, एवं तीसरा और अंतिम टी20 मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट से अच्छा फील्डर, गिल से बेहतर बल्लेबाज, सूर्या से खतरनाक हिटर, फिर भी अजीत अगरकर नहीं दे‌ रहे मौका, 150 की स्ट्राइक रेट से बनाया हैं रन

अफगानिस्तान दौरे पर ऐसी होगी टीम इंडिया

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शिवम दूबे जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में शानदार खेल के माध्यम से टीम में शामिल किए जाने के लिए जोरदार दस्तक दी। बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा के वर्कलोड मैनेज करने के लिए अफगानिस्तान (IND vs AFG) दौरे पर इन खिलाड़ियों को मौका देने की फिराक में हैं। वहीं आपको बता दें कि कप्तानी की ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर हो सकती है। गौरलतब है कि वह एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम के कप्तान हैं। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम के ऊपर।

अफगानिस्तान दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा , रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, शिवम दुबे, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यश ठाकुर।

 

ब्रेकिंग न्यूज: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने कराई अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री