Team India Shubman Gill Became Captain In Test Series Against South Africa Ajinkya Rahane Akshar Patel Out

Team India: भारतीय टीम का 2023 में शेड्युल काफी थकाने वाला रहने वाला है। इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स (Asian Games) व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। वहीं टेस्ट सीरीज के लिए आज 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज!, लिस्ट में 13.25 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल

युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Team India
Team India

इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 दिसंबर से शुरु होगा। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही अजिंक्य रहाणे व अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा नहीं रहा है। वहीं 10 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव , संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।

क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम