Team India Squad Announced For Australian Series Sanju Samson Out R Ashwin Return Rohit Sharma Captain

Team India: भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारत इस द्विपक्षीय श्रंखला की मेजबानी करेगा। बता दें कि बीते दिन टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रंखला के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप से पहले तीन एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेली जाने वाली है। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरे मुकाबले में ये दोनों ही टीमें 24 सितंबर को इंदौर में आमने-सामने होंगी। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

इस वक्त तमाम दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पर होंगी। टीम इंडिया (Team India) के पास 2011 के इतिहास के दोहराने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने बीते दिन इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। बता दें कि पहले दो मुकाबलों में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान होंगे, वहीं तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापस टीम की कमान संभालेंगे। साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli), कुलदीप यादव जैसे कुछ खिलाड़ी जिन्हें पहले दो मैच में आराम दिया गया है, उन्हें तीसरे वनडे में शामिल किया गया है। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड के ऊपर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

खौफ का दूसरा नाम है ये तेज गेंदबाज, घातक गेंदबाजी से तोड़ चुका है कई खिलाड़ियों की हड्डियां, बल्ले से भी दमखम दिखाने की रखता है क्षमता