Team India Squad For Afganistan Tour Ruturaj Gaikwad Might Lead The Side Again These Ipl Stars Will Get A Chance

IND vs AFG: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। यहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके तुंरत बाद अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जानी थी मगर अब इसको लेकर बड़ी अपडेट आई है। यह सीरीज अब विश्व कप से ठीक पहले खेली जाएगी। आइए एक नजर डालें इस सीरीज में टीम इंडिया की संभावित टीम पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी जगह बना पाएंगे।

विश्व कप से ठीक पहले खेली जाएगी श्रंखला

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। हालांकि उससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के व्यस्त कार्यक्रमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है।

दरअसल भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ठीक बाद अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलने वाले थे मगर अब इसमें बदलाव की खबरें आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज अब विश्व कप से ठीक पहले सितंबर में खेली जाएगी।

यह भी पढे़ं: बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

अफगानिस्तान दौरे पर ऐसी होगी टीम इंडिया

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल 16 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शिवम दूबे ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार खेल के माध्यम से टीम में वापसी के लिए जोरदार दस्तक दी। इस साल विश्व कप की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज करने के लिए अफगानिस्तान दौरे पर इन खिलाड़ियों को मौका देने की फिराक में हैं। ऐसे में टीम इंडिया जब अफगानिस्तान दौरे पर जाएगी, तो ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर डालें संभावित टीम पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

अफगानिस्तान दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया: पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर।

 

शोएब अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय गेंदबाज, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता