Team India Squad For South African Tour 23 Years Old Became Captain 6 Bowlers 3 Wicketkeepers Included

Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है।इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। आइए एक नजर डालते हैं वनडे सीरीज के लिए भारत की 19 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर।

साउथ अफ्रीका के साथ ऐसा होगा कार्यक्रम

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

बीसीसीआई (BCCI) ने दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच

23 साल के इस खिलाड़ी के पास होगी कमान!

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय टीम वर्ल्ड कप के बाद साल के अंत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक खतरनाक टीम बनाने की होगी जो उन्हें खिताब जिता सके। ऐसे में टीम इंडिया की कमान टीम के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में दी जा सकती है। गौरतलब है कि वह काफी समय से टीम इंडिया में बने हुए हैं और काफी मुकाबले भी खेल चुके हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसको ध्यान में रखकर टीम मैनेजमेंट ये कदम उठा सकती है।

ऐसी होगी भारत की 19 सदस्यीय टीम

Team India
Team India

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) अपना पहला एकदिवसीय मैच 17 दिसंबर को खेलेगी। बता दें कि टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है। वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी जाएगी। दरअसल उन्हें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फिट रखने के लिए टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है। इस दौरे पर पूरी तरह से नई टीम जाएगी।

बल्लेबाजी: इस सीरीज में भारत के 19 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान) ओपनिंग करेंगे। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, साईं सुदर्शन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन के हाथों में होगी। शिवम दुबे व रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

गेंदबाजी: इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मुकेश, शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी। टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव होंगे।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर वटीम इंडिया की 19 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, साईं सुदर्शन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप