Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार को इतिहास रचते हुए बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया (Team India) के इस कारनामे के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और वे भारतीय खिलाड़ियों के ट्रॉफी के साथ वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। मगर इसी बीच ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं, जिनसे भारतीय प्रशंसकों का दिल बैठा जा रहा है।
बारबाडोस में फंसी Team India
17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में ही फंस गई है। वहां बेरिल तूफान के चलते मौसम बहुत खराब हो गया है। स्थानीय सरकार ने इसे ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में रखा है। एक सीनियर खेल पत्रकार ने जानकारी दी है कि सोमवार सुबह से ही मौसम गंभीर रूप से खराब होना शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट भी बंद किया जा चुका है। टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को उनके होटल के भीतर ही रहने को कहा गया है। अगले 24 घंटों में मौसम काफी ज्यादा खराब हो सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों का भारत लौटने का कायर्क्रम भी अनिश्चित है।
So the Barbados airport has been shut. It’s now a curfew like situation and nobody is allowed to step out. Hurricane Beryl is expected to hit in the next 6 hours. Already started drizzling. Beryl upgraded to Category 4 (the second most severe). Team India to stay indoors, packed…
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 30, 2024
यह भी पढ़ें : गम में डूबे भारतीयों को मिली राहत, रोहित और विराट की कमी पूरी करेंगे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत में हैं बड़ा नाम
2 जुलाई को लौटना था भारत
बीसीसीआई के प्लान के अनुसार टीम इंडिया (Team India) को 2 जुलाई को न्यूयॉर्क से होते हुए भारत लौटना था। मगर खराब मौसम के चलते इस योजना को बदलना पड़ा। बोर्ड चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, अधिकारियों और उनके परिवारजनों समेत कुल 70 लोगों के समूह को भारत लाना की कोशिश कर रहा है। मगर वहां 70 लोगों को एक साथ ले जाने के लिए कोई विमान उपलब्ध नहीं है, यही वजह है कि बोर्ड यूएसए से एक विमान की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं रविवार शाम 8 बजे से बारबाडोस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है तथा सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।
#WATCH | Hurricane hits Barbados, airport shut down until further order. Curfew imposed in the city from 6 pm, all stores and offices shut down.
Team India and media from India stuck in Barbados as all flights cancelled. pic.twitter.com/j9OvGWp0Ot
— ANI (@ANI) July 1, 2024
जय शाह ने वापस आने से किया इंकार
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की फ्लाइट सोमवार सुबह की थी, लेकिन उन्होंने टीम और बाकि सदस्यों को छोड़कर अकेले वापस आने से मना कर दिया। वे सभी व्यवस्थाओं की खुद देखरेख कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि टीम इंडिया (Team India) के 2 जुलाई को वापस भारत लौटने का कार्यक्रम पोस्टपोन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : इस चीज़ को बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली, अनुष्का और क्रिकेट से भी ज्यादा हैं उन्हें प्यारी, जानकर उड़ जाएंगे होश