Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गए है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खिलाड़ी नेट्स में फील्डिंग अभ्यास के दौरान अपनी उंगली में चोटिल हो गए। उनकी चोट की गंभीरता के कारण पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
अहमदाबाद टेस्ट से पहले चोटिल हुए Team India का धाकड़ खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर है। आपको बता दें, अहमदाबाद टेस्ट से पहले सुंदर नेट्स में फील्डिंग अभ्यास के दौरान अपनी उंगली में चोटिल हो गए। चोट की वजह से सुंदर ने कैचिंग ड्रिल्स से दूरी बनाई और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से तुरंत उपचार लिया।
उनकी चोट की गंभीरता के कारण पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ खड़ा हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने सुंदर की स्थिति का जायजा लिया और साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी भी उनकी चोट का मूल्यांकन करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 का खुलासा, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू
Team India को बड़ा झटका
वॉशिंगटन सुंदर की चोट टीम इंडिया (Team India) के लिए चिंता का विषय है क्योंकि वह टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की रणनीति प्रभावित हो सकती है। यदि सुंदर फिट नहीं होते हैं, तो कप्तान गिल को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है।
गिल ने हाल ही में संकेत दिया था कि अहमदाबाद की पिच पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है, जिससे स्पष्ट है कि टीम परिस्थितियों के अनुसार रणनीति में बदलाव करने के लिए तैयार है। इस टेस्ट में गिल की कप्तानी में टीम पूरी तरह से तैयार है और 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी।
जीत की कोशिश में उतरेगी भारतीय टीम
वेस्ट इंडीज़ की टीम भी चोटों की वजह से कमजोर स्थिति में है। उनके मुख्य तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ और शमार जोसेफ चोटों के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब है कि टीम इंडिया (Team India) को विपक्षी गेंदबाजी पर दबाव बनाने का अवसर मिलेगा। भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि पहले टेस्ट में जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान को मजबूत किया जाए। कप्तान गिल और कोचिंग स्टाफ ने टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस और मानसिक तैयारी पर विशेष ध्यान दिया है।