Posted inक्रिकेट

इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, पुजारा-अश्विन-पृथ्वी शॉ की वापसी, जडेजा को मिली कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर

Team-India-Test-Team-Announced-Against-England-Pujara-Ashwin-Prithvi-Shaw-Returns

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और इसका कारण भारत की स्टार टीम है। टीम के बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी भी टीम इंडिया (Team India) को अव्वल लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले कुछ समय से भारत ने तमाम टेस्ट सीरीज भी जीते हैं। जिसमें इसी साल फरवरी और मार्च महीने में आयोजित हुई ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है। अब टीम इंडिया (Team India) दिसंबर महीने में साउथ अफ्रीका और फिर उसके बाद 2024 की शुरुआत में जनवरी और फरवरी महीने में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसका ऐलान हाल ही में किया गया था।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

Ravindra Jadeja

आपको बताते चलें कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद ही भारतीय टीम (Team India) को T20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना पड़ेगा। उस दौरे के कुछ दिनों बाद मतलब 2024 के जनवरी और फरवरी महीने में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिर से भारत ही आने वाली है। यह सीरीज भारत के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकती है।

जी हां संभावना यह भी जताई जा रही है कि रोहित शर्मा के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नया नियुक्त किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण उनकी हालिया फॉर्म है, वह इस समय टेस्ट फॉर्मेट के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने में भी उनका सबसे अहम किरदार रहा। आखिरी टेस्ट सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। वहीं WTC फाइनल में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Cheteshwar Pujara

गौरतलब है कि इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता मिलकर इस सीरीज से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दूर रख सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि भारतीय टीम इस सीरीज के लिए एक खास प्लानिंग के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम:- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा (कप्तान), आर अश्विन, अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिरा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

 

इसे भी पढ़ें:-

मुरलीधरन जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा एशिया कप का नंबर 1 गेंदबाज, ले चुका है 400 विकेट

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की

Exit mobile version