Team India : 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई। मौजूदा समय में स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहा है, वहीं टीम में वापसी को लेकर भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इस समय धाकड़ खिलाड़ी को लेकर फिर से तेजी से चर्चा की जा रही हैं।
गुमनाम हो गया Team India का ये गेंदबाज
टीम इंडिया (Team India) के जिस तेज गेंदबाज के बारें में हम बात कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक है। जी हाँ, आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टार क्रिकेटर चयनकर्ताओ की नजर में आयें। 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि दो साल से अधिक समय से यह लंबे समय से बाहर चल रहे है।
वापसी हुई मुश्किल
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे एवं टी20 सीरीज के बाद स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम से बाहर चल रहे है, प्रशंसकों का यह मानना है की मौजूदा समय में उनकी वापसी मुश्किल नजर लग रही है। दिग्गज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा एवं हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों के बीच टीम में जगह बनाने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है। फैंस के अनुसार टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के इन्हे आगामी घरेलू सीजन में वहीं आईपीएल 2026 में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 87 दिन बाद संजू सैमसन की धमाकेदार वापसी, टीम में जगह पक्की, ओपनिंग में मचाएंगे कोहराम!
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किए है। वहीं 8 टी20आई मैचों की 8 पारियों में 11 विकेट हासिल किए है। 48 रन देकर 3 विकेट हासिल करना टी20 में, जबकि 57 रन देकर 3 विकेट हासिल करना वनडे में इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। फैंस का यह कहना है की टीम में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करनी चाहिए।
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें