Posted inक्रिकेट

सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गए ये 2 गेंदबाज, बुमराह-शमी की वजह से नहीं मिल पाया टीम इंडिया में डेब्यू

Team India

देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त तेज गेंदबाज की बिल्कुल भी कमी नहीं है, यही वजह है कि खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा कंपटीशन चल रहा है. लगातार सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम इंडिया के वो युवा खिलाड़ी नजरअंदाज हो रहे हैं, जिनके अंदर शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता जरूर है लेकिन मैनेजमेंट भरोसा नहीं करना चाहती.

इस वक्त देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की वजह से इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लगातार अनदेखी का सामना करना पड़ रहा जो चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

Team India: यश दयाल

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद 26 वर्षीय यश दयाल को पहली बार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में बनाया गया था, जिन्हें एक भी मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को लगातार टीम इंडिया (Team India) से नजरअंदाज किया जा रहा है.

इस तरह से यश दयाल टीम इंडिया में रहने के बाद भी फिलहाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में हर बार कमाल का खेल दिखाते हैं. इसके बावजूद भी लगातार टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर जोर दे रही है यही वजह है कि इस खिलाड़ी के बारे में बीसीसीआई ज्यादा नहीं सोच रही. यश एक अच्छे गेंदबाज है जो बाएं हाथ से स्विंग करते हैं लेकिन अभी भी डेब्यू का इंतजार है.

आवेश खान

टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौका पाने के लिए आवेश खान काफी ज्यादा पापड़ बेल रहे हैं. मौजूदा समय में युवा और अनुभवी तेज गेंदबाज लगातार आवेश खान पर हावी हो रहे हैं. मैनेजमेंट इस वक्त अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रही है.

आवेश खान की बात करें तो हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी मे इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचो में 19 की औसत से चार की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए है. मौजूदा समय में ये खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड सी में है जो इस बार यह मौका भी गंवा सकते हैं. आवेश खान ने अब तक वनडे की आठ पारियों में 9 विकेट वही T20 की 24 पारियों में 27 विकेट लेने का काम किया है.

Read Also: एशिया कप 2025 की टीम से संजू सैमसन की छुट्टी, शुभमन गिल नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस

Exit mobile version