Team India : क्रिकेट के फील्ड पर चौके-छक्के बरसाने वाले और गेंदों से किल्लियाँ बिखेरने वाले खिलाड़ी अब रेस्टोरेंट और ढाबा के बिजनेस फील्ड में उतर चुके है। इनमे टीम इंडिया (Team India) के कुछ मशहूर खिलाड़ी भी है, जिनके रेस्टोरेंट के खाने की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। आज हम आपको 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के बारें में बताने वाले है, जो रेस्टोरेंट चलाते है।
टीम इंडिया के 3 क्रिकेटर जो चलते है रेस्टोरेंट
1.विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे है, आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में से है, जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ रेस्टोरेंट चलाते है। ‘One8 Commune’ देश के कई शहरों में फैला हुआ है।
यह रेस्टोरेंट अपनी स्टाइलिश एम्बिएंस और हेल्दी से लेकर स्वादिष्ट इंडियन-फ्यूज़न डिशेज के लिए जाना जाता है। इनके यहाँ जैसे ग्रिल्ड चिकन, सुपरफूड सलाड, अवोकाडो टोस्ट के साथ-साथ स्वादिष्ट डेज़र्ट और ड्रिंक्स भी हैं। वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज खुद वेजिटेरियन है, तो यहाँ शाकाहारी विकल्प भी खूब मौजूद है।
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों में आते है, जो क्रिकेट खेलने के साथ-साथ रेस्टोरेंट चलाते है। हैदराबाद में “Joharfa” नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ मुगलई, फ़ारसी, अरबी और चाइनीज़ व्यंजन परोसे जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में आया कोहली का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिए 300 रन
3. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी मोहम्मद सिराज की तरह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इस शृंखला में जडेजा गेंद से भले ही कुछ खास न कर पाए हो लेकिन बल्ले से कमाल दिखाया। रवींद्र जडेजा भी राजकोट में ‘Jaddu’s Food Field’ नाम का रेस्टोरेंट चलाते है। इनके रेस्टोरेंट में खासतौर पर गुजराती, पंजाबी, चाइनीज़ और इंडियन थाली के लिए जाना जाता है।
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें