Posted inक्रिकेट

6 एब्स के शौकीन हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, फिट रहने के लिए सालों से नहीं खाई हैं मिठाई

Team India

टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सचेत रहते हैं, तभी तो उन्हें मैदान पर काफी ज्यादा फुर्तीला देखा जाता है और वह बड़े-बड़े चौके छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं, पर आज हम टीम इंडिया के जिन तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं वह सिक्स पैक एब्स के इतने ज्यादा शौकीन हैं कि उन्होंने अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए सालों से मिठाई नहीं खाई है. न जाने अपनी कितनी मनपसंद चीजों की कुर्बानी इन खिलाड़ियों ने दी है.

Team India: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की उम्र भले ही इस वक्त 36 साल है, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी फिटनेस के कारण काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं जो मैदान पर काफी फुर्तीले अंदाज में विकटों के बीच दौड़ लगाते हैं और तेजी से चौके- छक्के की बरसात करते हैं. इस उम्र में भी उन्होंने काफी लंबे समय से अपने एब्स और फिटनेस को बरकरार रखा है, जिनके सामने बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे सितारे भी फिके नजर आते हैं. विराट कोहली अपने खाने-पीने का काफी ज्यादा ख्याल रखते हैं और उन चीजों से दूर रहते हैं जिनसे उनकी फिटनेस खराब हो सकती है.

हार्दिक पांड्या

 

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिन्होंने भारत के लिए कई मौके पर तूफानी खेल दिखाते हुए जीत दिलाई है, वह अपने फिटनेस को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक की कई वीडियो मौजूद है जिसमे वह सिक्स पैक एब्स के साथ वर्कआउट करते नजर आते हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि वह अपने आप को फिट रखने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.

इस खिलाड़ी ने अपने आप को फिट रखने के लिए पूरी तरह से वेजीटेरियन खाना शुरू कर दिया है और आज उसी का नतीजा है कि वह टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं जो मैदान पर एक से बढ़कर एक तगड़े शॉट खेलते हैं.

रिंकू सिंह

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह जब फार्म में आ जाए तो फिर उनके बल्ले से गेंद कहां जाती है यह कह पाना बहुत मुश्किल है. कई बार आईपीएल और टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने इस तरह का कमाल दिखाया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि वह अपने आप को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। यही वजह है कि उनके भी सिक्स पैक एब्स है जिसे अक्सर वह अपनी सोशल मीडिया पर तस्वीरों में साझा करते हैं और लोग उनकी फिटनेस की काफी ज्यादा तारीफ भी कर चुके हैं.

Read Also: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो ये खिलाड़ी बना नया उपकप्तान

Exit mobile version