Posted inक्रिकेट

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

3. मनप्रीत गोनी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मनप्रीत गोनी का नाम, जिन्हें साल 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन में तेजी से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का टिकट मिला था। उन्होंने पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के उस समय करीबी होने के कारण गोनी भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ गए। लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कभी भी लगातार अच्छा नहीं रहा था।

बता दें मनप्रीत गोनी ने भारतीय टीम के लिए 2 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 38 के औसत से 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि आईपीएल में उन्होंने 44 मैच खेलकर मात्र 37 विकेट ही हासिल किए थे। लेकिन उनकी इकॉनमी इस बीच 8.7 की रही थी, जो कि अच्छा साबित नहीं हुई। इसके बाद उन्हें साल 2008 में ऐशिया कप खेलने का मौका भी मिला था, लेकिन इस मौके को वो भुनाने में नाकाम रहे।

Exit mobile version