Posted inक्रिकेट

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

4. एमएसके प्रसाद

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले  एमएसके प्रसाद का नाम, जिन्हें मन्नावा प्रसाद के नाम से जाना जाता हैं। बता दें इस खिलाड़ी ने सभी चुनौतियों को पार करने टीम इंडिया में प्रवेश तो किया, वहीं भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही खेले, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और अंत में उन्हें रिटायर ही होना पड़ा। जिसके बाद अब वो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता हैं।

बता दें भारतीय टीम की तरफ से खराब प्रदर्शन होने के बाद भी उन्हें लगातार टीम में मौके मिलते रहे, जिसका एक कारण उनका विकेटकीपर बल्लेबाज होना था, जिसका उन्हें फायदा भी मिला था। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच में 11.78 की औसत से 106 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें 17 एकदिवसीय मैच में 14.56 के औसत से 131 रन बनाए। जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल था। वहीं दो साल में ये महज एक बार ही फिफ्टी लगा पाए, जिससे ये साफ झलकता है कि इन्हें टीम में मौका देना गलत फैसले से कम नहीं था।