Posted inक्रिकेट

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

5.गुरकीरत सिंह मान

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है स्पिन आलराउंडर गुरकीरत सिंह मान का नाम, जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिलदी गई थी। बता दें उन्हें रवींद्र जडेजा का विकल्प बनकर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं जिसके बाद उन्हें टीम में मौके मिलना बंद हो गए।

गुरकीरत सिंह ने 3 एकदिवसीय मैच भारत के लिए खेलते हुए 6.5 के औसत से 13 रन बनाए और गेंद के साथ भी उन्होंने 6.8 के इकॉनमी रेट से रन जरुर दिए लेकिन एक भी विकेट अपने नाम किए, खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें और मौके नहीं दिए गए।

इसके साथ ही बता दें मान का आईपीएल में करियर भी बहुत ज्यादा बड़ा नहीं रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से मान अच्छा खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस साल के सीजन में उन्हें नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस में जगह मिली है, मेगा नीलामी में फ्रेंचाईजी ने उनपर 50 लाख रुपये लुटाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था, लिहाजा उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।