Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए करेंगे डेब्यू 

Team India These 6 Indian Players Left India Will Debut For Other Country
team india these 6 indian players left india will debut for other country

Team India: भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो मगर इस देश में क्रिकेट की लोकप्रियता अधिक है। यहां का बच्चा बड़ा होकर भारत के लिए क्रिकेट खेलना का सपना देखता है। शायद यही वजह है हमारे देश में हर साल सैकड़ों क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे में कई बार क्रिकेटर अपना ही देश छोड़ किसी और देश का रुख कर लेते हैं।

ये खिलाड़ी भारत छोड़ अब किसी और देश में खेलेंगे

Zim Afro T10

टीम इंडिया (Team India) में  क्रिकेटरों की कभी कमी नहीं रही है। इसके चलते कई बार होनहार खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जिसके चलते कई बार कुछ खिलाड़ी अपना मुल्क छोड़ किसी और देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला कर लेते हैं। दरअसल इन दिनों ज़िम्बाब्वे में एफ्रो टी-10 का आयोजन हो रहा है जिसमें पूर्व टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इन 6 खिलड़ियों में इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस श्रीसंत. रॉबिन उथप्पा, स्टूअर्ट बिन्नी, और पार्थिव पटेल भी हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनते ही इन‌ 5 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म, लिस्ट में दोहरा शतक बनाने वाला भी शामिल

20 जुलाई से शुरु होगी ये लीग

Zim Afro T10

जिम्बाब्वे में पहली बार कोई लीग होने जा रही है। 20 जुलाई को एफ्रो टी10 (Zim Afro T10) का पहला मैच खेला जाएगा। लीग 9 दिन तक चलेगी और फाइनल 29 जुलाई को होगा। इसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की टीम हरारे हरिकेन के अलावा, डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैंप आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस जिम एफ्रो टी10 लीग में हिस्सा लेने वाली अन्य चार टीमें होंगी। संजय दत्त ने टीम खरीदने के बाद कहा कि, भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। यह हमारी ड्यूटी है कि हम इस खेल को दुनिया के हर कोने तक फैलाए।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का ऐलान, 150kmph वाले 3 गेंदबाजों को मिला मौका

Exit mobile version