Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के लिए फ्लॉप हो जाता ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में बन जाता सर डॉन ब्रैडमैन

Team-India-This-Player-Flopped-For-India-But-Become-Sir-Don-Bradman-In-Ipl
Team India

Team India: टीम इंडिया में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारत के लिए खेलते हुए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन इस बीच भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जिसे जब भी टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वह फ्लॉप हो जाता है. पर बात जब आईपीएल में खेलने की आती है तो इस खिलाड़ी के अंदर एक अलग ही ऊर्जा नजर आती है.

ऐसा लगता है जैसे यह खिलाड़ी आईपीएल में सर डॉन ब्रैडमैन बन जाता है. अगर इस तरह प्रदर्शन यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में रखता तो आज निरंतर टीम में मौके मिल रहे होते.

Team India: टीम में फ्लॉप और आईपीएल में हिट है ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं संजू सैमसन है, जो आईपीएल आते ही एक अलग रूप धारण कर लेते हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकलने लगते हैं, लेकिन इसके विपरीत टीम इंडिया के लिए वह हमेशा फ्लॉप साबित होते हैं. यही वजह है कि उन्हें हमेशा टीम से अंदर बाहर होना पड़ता है.

आईपीएल में संजू सैमसन लगातार अपनी टीम का नेतृत्व करते नजर आते हैं और उनका बैटिंग ऑर्डर भी तय होता है, लेकिन टीम इंडिया में उनकी कोई बैटिंग नंबर फिक्स नहीं है.

10 साल के करियर में नहीं बना पाए जगह

संजू सैमसन ने साल 2015 में 19 जुलाई को जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन आज 10 साल बाद भी अभी तक टीम इंडिया (Team India) में वह अपनी स्थाई रूप से जगह नहीं पक्की कर पाए हैं. कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट और सीरीज में उन्हें मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है. जिसका सबसे बड़ा कारण उनका खराब प्रदर्शन है लेकिन आईपीएल में उनकी हमेशा प्लेइंग 11 में जगह पक्की रहती.

आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन कप्तानी करते नजर आते हैं जिनकी टीम हर साल शानदार प्रदर्शन करती है. संजू ने अभी तक आईपीएल में कुल 167 मैच खेलते हुए 31 की औसत से 4419 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम तीन शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं, लेकिन भारत (Team India) के लिए उनका प्रदर्शन उतना ही ज्यादा खराब है. संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 30 टी-20 मैच में 19.9 की औसत से मात्र 444 रन बनाए है जो बेहद ही खराब स्कोर है.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से गिल-कुलदीप बाहर! ये 2 स्टार खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में रिप्लेस

Exit mobile version