Team India : भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में, सीरीज का पहला इंग्लैंड तो दूसरे में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। जबकि तीसरा मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खड़ा है,जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करेगी।
सीरीज के मध्य में ही टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर यह संभावना व्यक्त की जाने लगी है, कि वह भारत आने के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है।
Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी करेंगे सन्यास का ऐलान
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही शृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रही है। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है की यह सीरीज जीतने में सफल हो सकती है।
इन सबके बीच भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह मौजूदा दौरा खत्म होते ही अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए सन्यास का ऐलान कर सकते है। हाल ही में दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। इस वजह से धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी के सन्यास की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
शृंखला में कर रहे है शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। गेंदबाजी में उन्हे ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन बल्ले से शानदार योगदान दे रहे है, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। जबकि तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 72 रनों की उपयोगी पारी खेली।
कमाल का रहा है टेस्ट करियर
दिग्गज क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इनका टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है, इन्होंने 82 टेस्ट मैचों कि 122 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36 की औसत से 3564 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं, 175 रन नाबाद इनके बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं 154 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 325 विकेट हासिल करने में कामयाब रहें है, इस दौरान 15 बार 5 विकेट हॉल लिए है। 42 रन देकर 7 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, 15 टेस्ट खेलकर इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान