Posted inक्रिकेट

एजबेस्टन टेस्ट के बीच क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द हुआ टीम इंडिया का एक बड़ा विदेशी दौरा

Edgbaston Test

Edgbaston Test: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston Test) में पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी और निराशाजनक खबर सामने आई है। दरअसल, Edgbaston Test के दौरान टीम इंडिया का एक अहम विदेशी दौरा अब रद्द कर दिया गया है, जिससे फैंस को सीमित ओवरों के मुकाबलों का रोमांच देखने को नहीं मिल पाएगा।

Edgbaston Test के दौरान मिली बुरी खबर

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का। भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए ढाका जाना था। लेकिन अब इस दौरा पर संशय के बादल गए हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे रद्द कर दिया गया है।

यह दौरा भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा था, जिसमें व्हाइट बॉल क्रिकेट के तहत कुल आठ मुकाबले खेले जाने थे। इस सीरीज को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा था।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हुआ कप्तान, 34 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

सरकारी मंजूरी न मिलने से बढ़ी मुश्किलें

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) को अब तक सरकार से इस दौरे के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी है। ऐसे में भारतीय बोर्ड ने बांग्लादेश को साफ कर दिया कि टीम का अगस्त में दौरे पर जाना संभव नहीं होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बीच अपने ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों की बिक्री की प्रक्रिया रोक दी, जो इस दौरे के स्थगन का पहला संकेत माना गया। बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नई तारीख तय नहीं हुई है।

एक सप्ताह में आ सकता है अंतिम निर्णय

भले ही दौरा रद्द होने की खबरें तेज हैं, लेकिन दोनों बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। ब्रॉडकास्टर्स को भी इस दौरे के न होने की सूचना दी जा चुकी है।

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच आई इस खबर ने भारतीय फैंस के उत्साह को थोड़ा कम जरूर कर दिया है। जहां एक ओर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया लाल गेंद से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर व्हाइट बॉल क्रिकेट के प्रशंसकों को अब लंबे इंतज़ार के लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें-BCCI के एक फैसले ने बदली रोहित-विराट की किस्मत, 8 महीनों तक नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला

Exit mobile version