Team-India-Trio-Arjun-Prithvi-Ishaan-Reached-Abroad

Team India : टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जब अर्जुन, पृथ्वी और ईशान के विदेश में खेलने की बात सामने आई। कई लोगों को लगा कि भारत के ये उभरते सितारे अपने करियर को नई दिशा देने के लिए विदेश जा रहे हैं।

अगर ऐसा हुआ तो भारत अपने तीन अच्छे युवा खिलाड़ियों को खो देगा, सवाल यह भी उठने लगे कि क्या भारतीय क्रिकेट में इन तीनों को पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे? लेकिन रुकिए! पूरी कहानी कुछ और ही है। आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी………………

क्यों विदेश जा रहे अर्जुन, पृथ्वी और ईशान? 

विदेश क्यों जा रहे   टीम इंडिया (Team India)अर्जुन, पृथ्वी और ईशान..दरअसल, जिन अर्जुन, पृथ्वी और ईशान की बात हो रही है, वे भारतीय क्रिकेट के नहीं बल्कि भारतीय मूल के विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनकी नागरिकता अलग-अलग देशों की है। आइए, जानते हैं इन तीनों के बारे में विस्तार से..

यह भी पढ़ें-शादी के बाद Ex के बारे में बताना चाहिए या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने दी महत्वपूर्ण सलाह

पृथ्वी, ईशान और अर्जुन की असलियत

पृथ्वी भार्त टीम इंडिया (Team India) के नहीं, बल्कि नार्वे क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। ये एक ऑलराउंडर हैं और मुख्य रूप से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने नार्वे के लिए 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 5 रन बनाए हैं और 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

दरअसल भारतीय नाम होने के कारण इन्हें अक्सर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से जोड़ा जाता है, लेकिन इनका भारतीय क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। हालांकि पृथ्वी शॉ को भारत में ज्यादा मौके नहीं मिले, तो अफवाह उड़ना लाजिमी है।

ईशान पांडे टीम इंडिया (Team India) के नहीं, बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम के सदस्य हैं और नेपाल की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें कुल 33 रन बनाए हैं। इनका सर्वोच्च स्कोर 22 रन है।

नायर ने लिए 47 विकेट

अर्जुन नायर एक स्पिन गेंदबाज हैं, भी टीम इंडिया (Team India) के नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वे ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश, न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अर्जुन अब तक कुल 47 विकेट ले चुके हैं। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को शायद अर्जुन तेंदुलकर का ख्याल आया होगा, लेकिन अर्जुन नायर का टीम इंडिया (Team India) से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’, वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की हुई थू-थू, वनडे क्रिकेट में 18 रन पर आउट हुई पूरी टीम

इसलिए Team India के फैंस थे असमंजस थे..

इस खबर ने भले ही टीम इंडिया (Team India) के  फैंस को कुछ समय के लिए असमंजस में डाल दिया हो, लेकिन सच्चाई यही है कि भारत के उभरते सितारे अर्जुन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन कहीं नहीं जा रहे।

यह भी पढ़ें-6 बार मरकर ज़िंदा हुआ ये शख्स, चलती फिरती बॉडी देखकर दूर-दूर भागने लगते थे लोग