Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। फिलहाल तीसरा टेस्ट चल रहा है। गुजरात के राजकोट में यह मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में खेलने उतरी है। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल मैच के दौरान ही एक सीनियर भारतीय गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान ले लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी स्थिति में Team India
भारत और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा। उनके अलावा अपना पहला मुकाबला खेल रहे सरफराज खान ने 62 और ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों ने मेजबान टीम को तीसरे मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। फिलहाल इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी के लिए आई है। देखना है दूसरे दिन के आखिर में कौन सी टीम मुकाबले में अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहेगी।
यह भी पढ़ें: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह
Team India के सीनियर तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास
टीम इंडिया (Team India) में निरंतर नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते रहते हैं। इनमें से कुछ अधिक समय तक टीम में बने रहते हैं। वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे भी होते हैं जिनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलता। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं तेज गेंदबाज वरुण एरोन (Varun Aaron), जिन्होंने 16 फरवरी 2024 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। झारखंड की तरफ से खेलने वाले इस पेसर ने 65 मुकाबलों में 33.74 की बेहतरीन औसत से 168 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में वरुण ने 84 मैचों में 25.89 की औसत के साथ 138 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम की तरफ से इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं।