4. अंबाती रायडू
बता दें इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू का नाम, जिन्होंने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद उन्हें वनडे में खेलने का मौका भी मिला। वहीं साल 2015 का विश्व कप खेलने में रायडू ने सफलता भी हासिल की। लेकिन उसके बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रायडू को काफी मौके मिले, जिनका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया।
अंबाती रायडू ने इसके बाद अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत साल 2018 में फिर से टीम में वापसी की और लगातार खेलते रहे। रायडू विश्व कप 2019 के पहले तक तो टीम का खास हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद विश्व कप की स्क्वॉड से रायडू को बाहर कर दिया। अंबाती रायडू को अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी पूर्व कप्तान Virat Kohli ने नाइंसाफी कर टीम से बाहर कर दिया।