IPL: एक तरफ देखा जाए तो दोबारा से आईपीएल (IPL) शुरू करने के लिए अब बीसीसीआई तैयार है, वहीं दूसरी ओर अगले महीने टीम इंडिया को जो इंग्लैंड का दौरा करना है, उस दौरे के लिए स्क्वाड को लेकर भी काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है, जहां माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही मैनेजमेंट द्वारा टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी नजर आ सकते हैं.
कई ऐसे नौसीखिए खिलाड़ी भी होंगे जिन्हें मैनेजमेंट जरूर आजमाने के इरादे से इस सीरीज में उतारना चाहेगी. आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा कभी भी किसी वक्त की जा सकती है.
IPL से पहले टीम इंडिया का हुआ ऐलान
इस बार इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट कुछ अलग करना चाहती है, जहां खिलाड़ियों को दो बैच में भेजने की तैयारी हो रही है. आपको बता दे की जून से अगस्त 2025 तक चलने वाले इस लंबे दौरे के लिए पहला बैच 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकता है. आईपीएल 2025 (IPL) की प्लेऑफ में जो भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाएंगे, खास तौर पर उन्हें पहले बैच में भेजने की कोशिश की जाएगी.
दरअसल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जाएगा फिर उन्हें सीनियर टीम में ड्राफ्ट किया जाएगा. कुछ खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन टीम में शामिल होने का आधार बनेगी. वही कुछ को अभ्यास के लिए भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ए टीम की कमान अभिमन्यु इस्वरण को सौंपी जा सकती है जो इसके लिए मुख्य दावेदार है.
स्क्वाड में कई नौसीखिए खिलाड़ी को मौका
भारत ए को तीन मैच खेलने हैं जिसमें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई, 2 जून और 6 से 9 जून तक मैच और एक मैच सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ 13 से 16 जून तक खेला जाना है. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट कई नौसीखिए खिलाड़ी को भी टीम में इसलिए मौका दे सकती है ताकि वह उन्हें आजम सके. स्क्वाड के ऐलान होने में देरी होने की वजह सबसे बड़ा आईपीएल (IPL) को बताया जा रहा है
क्योंकि एक हफ्ते तक इसे स्थगित कर दिया गया जो 17 जून से फिर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा. आपको बता दे कि अंशुल कंबोज, बाबा इंद्रजीत, आकाशदीप और मानव सुथार जैसे कई नौसिखिए खिलाड़ी है जिन्हें इस दौरे पर मैनेजमेंट पूरी तरह से आजमाने का लक्ष्य रखेगी और उनके प्रदर्शन पर नज़रें टिकी होगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, अभिषेक पोरल, अभिमन्यु ईश्वरण (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन, आकाशदीप, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अंशुल कंबोज और मानव सुथार.
Read Also: दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ IPL 2025 से बाहर