टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) और उसके फैंस का का एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ गया है।
हालांकि, इस मेगा इवेंट के 3 दिन बाद ही भारत को एक बाद फिर ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा। दोनों देशों के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की तैयारियों का भी आगाज हो जाएगा।
सीनियर खिलाड़ियों का मिलेगा ब्रेक

कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को डेढ़ महीने तक चले वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक देना जरुरी होगा। वहीं, रोहित और हार्दिक की गैर मौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।
इसके अलावा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के लिए यह युवा खिलाड़ियों को आजमाने का सही मौका होगा, जो टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं। रिंकू सिंह, रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश
युवा खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। रियान पराग, सुयश शर्मा और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में शानदार रहा।
रियान पराग ने असम के लिए 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां निकली। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी रहे। रियान के अलावा पंजाब के अभिषेक शर्मा ने 10 मैचों में 48.50 की औसत और 192.46 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए। साथ ही इस सीजन युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने दिल्ली के लिए 7 मैचों में 4.64 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India –

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ अहमद, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह(कप्तान),अर्शदीप सिंह, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान