Posted inक्रिकेट

ओलंपिक 2028 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, यशस्वी होंगे कप्तान, रियान-तिलक-रिंकू-शिवम दुबे……..

Team-India-Will-Be-Like-This-For-Olympics-2028

Olympics 2028 : ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट की वापसी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारत भी इस मेगा इवेंट के लिए एक युवा और दमदार टीम उतारने की तैयारी में है। इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का फोकस उन खिलाड़ियों पर होगा, जो T20 फॉर्मेट में आक्रामक, फिट और फुर्तीले हों। ऐसे में अगले तीन सालों में जिन युवा सितारों ने लगातार प्रभावित किया है, वो अब ओलंपिक मिशन इंडिया का चेहरा बन सकते हैं।

Olympics 2028 : यशस्वी के हाथों में होगी टीम की कमान!

ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) टीम की कप्तानी यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है, जिन्होंने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और धैर्य से सभी को प्रभावित किया है। यशस्वी का अनुभव और युवा खिलाड़ियों से तालमेल उन्हें एक आदर्श लीडर बना सकता है।

टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ों की भरमार

अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ी ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) टीम में ओपनिंग स्लॉट के लिए मजबूत दावेदार होंगे। दोनों ही बल्ले से पावरपैक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और पार्ट-टाइम गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।

इसके अलावा ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) टीम में तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल मिडिल ऑर्डर को स्थिरता और मजबूती देंगे। इनका घरेलू और IPL अनुभव टीम को दबाव की स्थिति में भी आगे रख सकता है।

रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है। रिंकू जहां डेथ ओवर्स में गियर बदलने में माहिर हैं, वहीं शिवम अपनी हिटिंग और मध्यम गति की गेंदबाज़ी से ऑलराउंड पैकेज साबित हो सकते हैं।

स्पिन अटैक की कमान रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। दोनों के पास T20 अनुभव के साथ वैरिएशन का खज़ाना है। पेस अटैक में हर्षित राणा, मयंक यादव और विग्नेश पुथुर जैसे यंग गन शामिल हैं, जो लगातार 145+ की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर सकते हैं।

Olympics 2028 में दिख सकता है नई इंडिया का टैलेंट

ये टीम सिर्फ भविष्य नहीं, बल्कि भारत के क्रिकेटिंग सिस्टम की गहराई का भी प्रतीक है। अगर फिटनेस और फॉर्म बनी रही, तो ये स्क्वॉड ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में भारत को गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार बना सकता है।

ओलंपिक 2028 के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरूण चक्रवर्ती, विग्नेश पुथुर।

Exit mobile version