Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।
इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कप्तान बदल सकता है। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..
तीसरे टेस्ट मैच में Team India का बदलेगा कप्तान
दरअसल भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन दूसरे टेस्ट के दौरान उनसे एक बड़ी चूंक हो गई हैं। आपको बता दें, इस समय भारतीय टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर Addidas है, लेकिन चौथे दिन कप्तान गिल जब पारी घोषित करते आए तब वह Nike की किट में नजर आए। अब उनकी यह गलती उन्हें भारी पड़ सकती है।
आईसीसी और बीसीसीआई के किट प्रोटोकॉल के मुताबिक, खिलाड़ियों को केवल ऑफिशियल स्पॉन्सर किट पहननी होती है, खासकर ऑफिशियल मैच टाइम के दौरान। ऐसे में गिल का Nike की किट पहनना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। जिसके बाद बीसीसीआई उनपर बैन या जुर्माना लगा सकता है। अगर गिल बैन होते है, तो उनकी जगह टीम की कमान किसी अन्य खिलाड़ी के हाथों सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हर मैच से पहले लड़कियों से संबंध बनाता है ये स्टार खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा
ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अगर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल पर कोई एक्शन लिया जाता है, और उन्हें बैन किया जाता है तो ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल संभाला सकते है। आपको बता दें, राहुल भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर है, और उनके बाद अच्छा खासा अनुभव भी है। इससे पहले भी वह कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। ऐसे में गिल की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते है।
यह भी पढ़ें: 430 रन बनाने के बाद भी बैन होंगे शुभमन गिल! लाइव मैच के दौरान हुई ये गलती पड़ेगी भारी