Team India Will Compete With This Team In The Semi-Finals Of World Cup 2023.

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले अब तक सभी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से पटखनी देने के बाद यह तय हो गया है कि रोहित एंड कम्पनी अब ग्रुप स्टेज अंक तालिका में नंबर 1 पर रहते हुए खत्म करेगी।

भारत के 8 मैचों में 8 जीत के साथ कुल 16 अंक हैं और बाकि शेष टीम अब अधिकतम 14 अंक ही हासिल कर सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की सेमीफाइनल में जगह तय है। मगर सेमी फाइनल में भारत के साथ टक्कर कौन लेगा, इसकी तस्वीर साफ़ नहीं है। हालांकि, दो टीमें हैं, जो सेमी फाइनल में नीली जर्सी वाली टीम से भिड़ सकती है।

सेमीफाइनल में इस टीम से होगा Team India का सामना

Team India
Team India

अंक तालिका की वर्तमान स्थिति के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, क्योंकि दोनों टीमें इस समय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मगर चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड इस पोजीशन के प्रबल दावेदार हैं। इनमें से जो भी टीम चौथे पायदान के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है, उसका सामना पहले सेमीफाइनल में भारत (Team India) से होगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उन्हें जीत और 4 में उन्हें हार मिली है। हालांकि, रन रेट के आधार पर कीवी टीम फ़िलहाल चौथे और पाकिस्तान पांचवे स्थान पर है। न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ, जबकि पाकिस्तान शनिवार को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड से सामना करेगा।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भी कन्फर्म

South Africa Cricket Team In World Cup 2023
World Cup 2023

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका के 8 मैचों में फ़िलहाल 12 अंक हैं और उन्हें अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसे जीतकर उनके अधिकतम 14 अंक हो सकते हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के फ़िलहाल 10 अंक हैं और उन्हें 2 मैच और खेलने हैं। ऐसे में उनके भी अधिकतम 14 अंक हो सकते हैं। एक मैच वे हार भी जाते हैं, तो उनके 12 अंक होंगे और वे पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर बने रहेंगे। कंगारुओं को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड