Team India Will Face Defeat Against Australia In The First Match Of World Cup 2023 Big Reason Revealed

World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की 5 अक्टूबर से शुरुआत होने जा रहा है। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी। हालांकि इस मैच में उनकी जीतना नामुमकिन है। इसकी बड़ी वजह सामने आ रही है।

अहमदाबाद में होगा पहले मैच का आयोजन

World Cup 2023
World Cup 2023

क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब भारत पूरी तरह से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करेगा। बता दें कि इससे पहले वह अन्य एशियाई देशों के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन करता आया है। इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड खिताब के लिए आपस में टकराएंगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद में ही 19 नवंबर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

टीम इंडिया का पहला मैच जीतना असंभव

World Cup 2023
World Cup 2023

भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जीतने की होगी। इसका आयोजन इस बार भारत ही कर रहा है। ऐसे में उनके पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का सुनहरा अवसर होगा। बता दें कि उनका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा। हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल विश्व कप (World Cup 2023) से पहले उनके दोनों अभ्यास मैच बारिश की वजह से धुल गए। बाकी टीमों की तरह भारत को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया एक चैंपियन टीम है और पूरे फॉर्म में भी है। ऐसे में टीम इंडिया की अभियान की शुरुआत खराब हो सकती है।

वर्ल्ड कप में रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ठोकेगा सबसे ज्यादा शतक, सहवाग ने अपने ही दुश्मन का लिया नाम