Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस मेगा इवेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें पक्की हो गई है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। तो वही दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अब टीम इंडिया (Team India) को 10 साल पुराना डर सताने लगा है। आपको बता दें, आईसीसी के एक बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर से 10 साल पुराना अद्भुत संयोग बनता नजर आ रहा है। जिसके चलते भारत की हार पक्की मानी जा रही है।
10 साल पुराने इस संयोग से हरेगा भारत!
दअरसल हम जिस 10 साल पुराने संयोग की बात कर रहे है वो वनडे विश्व कप 2015 का है। यह टूर्नामनेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में खेला गया था। उस वक्त भी भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। और तो की उस समय भी भारत और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया था।
तब टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क थे। तब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब दस साल बाद ये दोनों टीमें फिर आमने सामने है और इसी बात का डर भारत को सताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का चौंकाने वाला बयान, बोले- रोहित शर्मा का वजन बहुत ज़्यादा, वह सबसे खराब कप्तान हैं…
1 रन बनाकर विराट कोहली हो जाएंगे आउट!
वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइन मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त हुई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 233 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली थी। वही विराट कोहली तब महज 1 रन बनाकर चलते बने थे।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
आपको बता दें, अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा टीम इंडिया (Team India) पर भारी रहा है। भारतीय फैंस अभी तक वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की हार को नहीं भुला पाए हैं, ऐसे में इस बार कप्तान रोहित शर्मा की आर्मी ऑस्ट्रेलिया से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत को बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए बाहर, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी