Team India : वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले ही अपने 15 सदस्यी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जबकी इस सीरीज की मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वाड आना अभी बाकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
टी20 सीरीज में शामिल होंगे Team India के ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में ज़्यादातार प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है की वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में शामिल दो बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) है। दोनों मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा है। इन दोनों के साथ-साथ एशियन गेम्स और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।
इस दिन हो सकता है स्क्वाड का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड की अगुवाई में अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। वहीं टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड आना अभी बाकी है,कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आ रही थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल का ऐलान वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले किया जाएगा। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है,की सेमीफाइनल मुकाबले होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की जा सकती है।