Team India: टीम इंडिया इन दिनों दुबई में है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के लिए अपनी कमर कस रही है। इस टूर्नामेंट के बाद बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जाएगा। यह रंगारंग टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा और इसके बाद भारतीय टीम फिरसे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी।
वापसी के बाद टीम इंडिया (Team India) का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भारत की स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Team India में होंगे बदलाव
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है। अंतिम 8 में से 6 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि महज 1 में जीत नसीब हुई है और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में अब पूरी संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में काफी सारे बदलाव दिखाई दे सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल रेड बॉल क्रिकेट में निरंतर अच्छा खेल दिखा रहे हैं। उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी फ़िलहाल सुरक्षित नजर आ रही है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उनका इंग्लैंड जाना निश्चित नजर आ रहा है। साथ ही शार्दुल ठाकुर भी रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में दमदार खेल दिखा रहे हैं। उनकी भी भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुन्दर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड का टिकट मिल सकता है। साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप किये गए मोहम्मद सिराज भी स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’