Posted inक्रिकेट

फाइनल से पहले टीम इंडिया की महिला खिलाडियों ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Team India Women'S Team Players Set A New Record Against South Africa Just Before The Final Of T20 World Cup 2024.

Team India : 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह उम्मीद की जा रही है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम खिताबी मुकाबले को जीतकर 17 साल बाद दूसरी दफा टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करें। इस दौरान भारत में खेले दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया की महिला टीम के बीच खेले जा रहे एकलौते टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। जिसके बारें में हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले है।

Team India की महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Team India

टीम इंडिया (Team India) की पुरुष टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कमाल कर रही है, वहीं महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली जा रही है घरेलू शृंखला में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। पहले टीम ने वनडे शृंखला जीतने के बाद 28 जून से चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट लिए 292 रनों की साझेदारी निभाई। यह महिला टेस्ट में किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी हाल में नहीं जीतेगा भारत, मैच शुरू होने से पहले लगी बड़ी ‘पनौती’

मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम (IND W vs SA W) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 205 रन की शानदार पारी और उपकप्तान स्मृति मंधाना की 149 रन की कमाल की पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बना लिए।

इस मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है,जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज पहली भारतीय क्रिकेटर है,जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है।

यह भी पढ़ें : “बारिश नहीं आती तो…”, सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद तिलमिलाए जोस बटलर, कही ऐसी बात रोहित शर्मा को नहीं आएगी पसंद

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version