Team India : टीम इंडिया शनिवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज करने जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने टीम इंडिया की घटिया स्क्वाड का चयन कर रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया बहुत भिन्न नजर आने वाली है। इस टीम में कई पुराने खिलाड़ियों की भी वापसी होगी,जो टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज
टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तुरंत बाद और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के तैयारी के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नही मिलेगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर,24 सितंबर और 27 सितंबर को खेली जाएगी। यह तीनों मुकाबलें क्रमशः मोहाली,इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में भी सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया से ही 8 अक्टूबर को भिड़ना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यी टीम में 5 चोटिल खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इनमे सबसे पहला नाम केएल राहुल है,उसके बाद श्रेयस अय्यर,जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज है। इसमे सभी पहले ही चोट से बाहर चल रहे थे,जबकि सिराज को वेस्टइंडीज दौरे पर चोट लगी थी। इसके अतिरिक्त टीम में बूढ़े खिलाड़ियों की भी एंट्री होने जा रही है,जिसमे दिनेश कार्तिक,अमित मिश्रा और पीयूष चावला,जो ओडीआई टीम इंडिया (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,केएल राहुल(विकेटकीपर),दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर),ईशान किशन,श्रेयस अय्यर,हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,अमित मिश्रा,पीयूष चावला,जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज