World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में बस अब एक माह ही रह गया है। कई टीमों ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) की सेलेक्शन कमेटी ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का चयन कर लिया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप 2023 के टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान के वक्त यह स्वीकार किया था की उनकी टीम में बस कुछ ही बदलाव देखने को मिलेंगे,बाकी टीम एशिया कप 2023 के स्क्वाड के आस-पास ही रहेगी। हालांकि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता की एशिया कप 2023 के स्क्वाड के चयन के बाद खूब किरकिरी भी हुई थी। अजित अगर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में हुई गलतियों को सुधारने के मूड में है।
वर्ल्ड कप 2023 का लीग चरण

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विश्व के 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी,जिनमे से 8 टीमों ने सुपर लीग के जरिए वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालफाइ कर लिया था,जबकि 2 टीमों को क्वालीफायर राउन्ड से गुजरना पड़ा था। वर्ल्ड कप 2023 (Team India) में मेंजबान भारत समेत,ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान,बांग्लादेश,इंग्लैंड,पाकिस्तान,न्यूज़ीलैंड,दक्षिण अफ्रीका,नीदरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें भाग लेंगी।
जिनमे श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर राउन्ड खेलकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई है। वहीं 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालफाइ नही कर पाई। वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी,उसके बाद ग्रुप की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालफाइ करेंगी। जिसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच खिताबी जंग खेली जाएगी और जीतने वाली टीम के सिर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब सजेगा।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के मुकाबलें
टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबलें खेले जाएंगे,इसके अंतर्गत टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी,दुसर मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। सबसे बड़े मुकाबलें जिसका इंतजार टीम इंडिया और पाकिस्तान का हर एक क्रिकेट फैंस कर रहा है,टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलेगी,फिर 22 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड से धर्मशाला में खेलेगी और 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से लखनऊ में भिड़ेगी। उसके बाद टीम इंडिया को 2 नवंबर को श्रीलंका की टीम से मैच खेलना है,5 नवंबर को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी और अपना आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड के ऐलान में टीम इंडिया (Team India) की चयनसमिति टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड के चयन के बाद टीम इंडिया के चयन समिति की खूब आलोचना हुई थी,क्योंकि टीम इंडिया के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जो लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया की स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। अब टीम इंडिया एशिया कप 2023 की ही तरह अपनी स्क्वाड चुनने में गलती दोहराने वाली नही है,उन खिलाड़ियों को मौका देगी,जो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए मददगार साबित होने वाले है। ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वाड से ऐसे कई खिलाड़ियों की छुट्टी होगी,जिनका मौजूदा प्रदर्शन ठीक नही रहा है या फिर जो अभी पूरी तरह से फिट नही हुए है।
कुछ इस प्रकार होगी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम

टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका नही मिला था,दोनों ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है,हालांकि दोनों ने आईपीएल आईपीएल में अपनी टीम को अच्छा योगदान दिया था,जहां भुवनेश्वर कुमार अपनी टीम एसआरएच के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे,वहीं शिखर धवन ने आईपीएल के शुरुआती मैचों के दौरान ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ था। इसके बावजूद भी इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नही दी गई,अब यह दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की चयन समिति वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में चुन सकती है।
साथ ही टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल जिनको टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में न चुनने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा था,उनको भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में वापस बुलाया जा सकता है। वहीं आईपीएल 2023 के बाद से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है,इनके साथ -साथ 4 और बे खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप 2023 की टीम से छुट्टी हो सकती है,जो खराब प्रदर्शन कर रहे है। शुभमन गिल की जगह धवन रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते है,वहीं चहल की टीम इंडिया में एंट्री के साथ ही कुल्चा की जोड़ी साथ फिर से खेलती हुई दिखाई देगी,जिससे टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण को बल मिलेगा। आइए देखते वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यी संभावित टीम क्या है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यी संभावित टीम
रोहित शर्मा(कप्तान),शिखर धवन,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल(विकेटकीपर), संजू सैमसन,रविंद्र जडेजा,हार्दिक पंड्या(उपकप्तान),कुलदीप यादव,युजवेन्द्र चहल,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर