Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था,अब भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने भी इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है, इस पर आगे हम विस्तार से बात करने वाले है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज

क्रिकेट के मेगा ईवेंट विश्व कप 2023 अब समाप्त हो चुका है,रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मैच हार गई है,जिसके बाद से टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस बहुत दुखी है। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यु वेड की अगुवाई में अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब सोमवार 20 नवंबर की देर शाम भारतीय टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
Team India की स्क्वाड का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है,वहीं पहले 3 मुकाबलों के लिए एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उपकप्तानी सौंपी गई है, वहीं अंतिम 2 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में चोट से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अक्षर पटेल की वापसी हुई है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अतिरिक्त विश्व कप 2023 के भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल ईशान किशन। प्रसिद्ध कृष्ण को टीम का हिस्सा बनाया गया है,जबकी श्रेयस एयर अंतिम 2 मैचों में टीम इंडिया के स्क्वाड में उपकप्तान के तौर पर जुड़ेंगे। आइए देखते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड किस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषित 15 सदस्यी स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार,श्रेयस अय्यर(अंतिम दो मैचों के लिए उपकप्तान के तौर पर शामिल होंगे)
यह भी पढ़े,,1 मैच से पलट गई ट्रेविस हेड की काया, IPL 2023 नीलामी में ये टीम 30 करोड़ तक लुटाने को है तैयार