Team-Indias-B-Squad-Announced-For-T20-Series-Against-Afghanistan-Sai-Sudarshan-Ryan-Parag-Got-A-Chance

Team India: भारतीय फैंस पिछले लगभग 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को जीतकर फैंस के इस इंतजार को समाप्त करने का मौका है।

लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर फैंस को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इंतजार करना पड़ेगा। और इसकी काफी ज्यादा संभावना है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति मुख्य खिलाड़ियों की छुट्टी कर 2007 की तरह एक युवा टीम पर भरोसा जता सकती है। हालांकि, इसके लिए भी युवा खिलाड़ियों को कुछ मौके देने होंगे, जहां वो खुद को साबित कर सकें।

अफगानिस्तान दौरे पर मिलेगा युवाओं को मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करनी है। इतना ही नहीं रोहित की सेना को इसके बाद कंगारुओं के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरा भी करना है। इसके बाद भारत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में मेजबानी करेगा, जहां कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। लिहाजा, ऐसे में BCCI बी टीम को इस सीरीज की जिम्मेदारी दे सकती है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

ईशान किशन संभालेंगे कमान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

अफगानिस्तान के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी योग्यता साबित कर दी है। उन्होंने अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में चयन समिति उन्हें बतौर कप्तान भी आजमा सकती है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और रियान पराग पराग जैसे आईपीएल स्टार्स को भी नीली जर्सी पहनने का सौभाग्य मिल सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में ऐसा होगा भारतीय स्क्वाड

B Team Announced For T20 Series Against Afghanistan
B Team Announced For T20 Series Against Afghanistan

ईशान किशन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम