Posted inक्रिकेट

नंबर तीन को छोड़ 4 पर बैटिंग करेंगे विराट कोहली!, इस खास दोस्त की सलाह मान लिया बड़ा फैसला 

Team-Indias-Batsman-Virat-Kohli-Has-Been-Advised-By-His-Friend-To-Bat-At-Number-4

Virat Kohli : टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच 2 सितंबर को पकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वाड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है,केएल राहुल के एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों में खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है लेकिन श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने फिट घोषित कर दिया है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहुत दिनों से चर्चा हो रही है,जिसमें नंबर 4 की पोजीशन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच विराट कोहली के दोस्त ने उन्हे नंबर 4 पर खेलने का सुझाव दे दिया है,विराट कोहली को यह सुझाव इससे पहले कई क्रिकेटर दे चुके है,आइए जानते है विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके किस दोस्त ने नंबर 4 पर खेलने के लिए सुझाव दिया है

नंबर 4 के लिए विराट सबसे बेहतर

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ओडीआई में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते है लेकिन चोटों से परेशान टीम इंडिया का टीम प्रबंधन नंबर 4 के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंतित है। इसी बीच विराट कोहली के दोस्त आरसीबी के साथी खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने भी विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर बताया है। टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे है और उन्होंने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन वह लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे,दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। जिनका अभी भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले 2 मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।

यदि केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नही होते है,तो इस स्थिति में ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल करना पड़ेगा। ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है,उनका मध्यक्रम में कुछ खास अनुभव नही है वहीं शुबमन गिल और ईशान किशन में कोई एक ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकता है। इस स्थिति में किसी एक को नंबर 3 पर भेजकर विराट कोहली (Virat Kohli) से नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। इस बात को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कह चुके है और एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने भी इसका समर्थन किया है।

एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने कहा की,

“विराट कोहली को हमेशा से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है,उसने अपने सारे रन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए है लेकिन जब टीम आपसे विशेष भूमिका चाहती है तो उसे आपको निभाना चाहिए। “

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया कोच, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला संभालेगा जिम्मेदारी

विराट का नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकार्ड

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के ज्यादातर मुकाबलों में नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है। इन्होंने 275 ओडीआई मैचों की 210 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है और 10777 रन बनाए है, इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 55 अर्धशतक लगाए है। जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 39 पारियों में 1767 रन बनाए है और 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए है। अंतिम बार विराट कोहली ने जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ओडीआई में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। वहीं 2011 वर्ल्ड कप के दौरान नंबर 4 पर विराट कोहली ही बल्लेबाजी करते थे।

यह भी पढ़े,,लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version