Posted inक्रिकेट

2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम

2027

2027: भारत के क्रिकेट भविष्य की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। जैसे-जैसे सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं, वैसे-वैसे नए चेहरों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अब जब टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग जरूरतें और प्राथमिकताएं हैं, तो बीसीसीआई भी अलग-अलग कप्तानों की नीति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। साल 2027 तक भारत की कप्तानी की तिकड़ी तय हो गई है।

2027 तक यह खिलाड़ी होगा टी20 का बॉस

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी, और उन्होंने इसे पूरी तरह से सही साबित किया। उनके नेतृत्व में भारत ने कई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।

हालांकि वह वनडे और टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते, लेकिन टी20 में उनका आक्रामक अंदाज और रणनीतिक सोच उन्हें इस फॉर्मेट के लिए आदर्श कप्तान बनाता है। अब ऐसा माना जा रहा है कि 2027 तक सूर्या को इस फॉर्मेट की कमान लंबे समय तक संभालने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-सीरीज के बीच बदली गई 16 सदस्यीय स्क्वाड, बिना एक भी टेस्ट खेले दो खिलाड़ियों को मिली टीम में एंट्री

वनडे की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी?

विराट कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट की कप्तानी मिली। टी20 से तो वह संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे से जुड़ी उनकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा लगातार होती रही है। हालांकि रोहित ने हाल ही में साफ किया है कि वह वनडे से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा  2027 वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup) तक टीम इंडिया की कमान संभाले रहेंगे। उनका अनुभव और शांत स्वभाव अभी भी टीम के लिए बड़ी ताकत है।

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल होंगे लीडर

टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं, जिसके बाद गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में गिल ने कप्तान के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से दोहरा शतक और शतक जैसी पारियां देखने को मिलीं, जिससे टीम को जीत मिली।

फिलहाल टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट-टी20, वनडे और टेस्ट-के लिए अलग-अलग कप्तानों की संभावना पर चर्चा जरूर तेज है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वर्तमान में सूर्या टी-20 और गिल टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

रोहित शर्मा फिलहाल वनडे टीम के लीडर हैं। हालांकि भविष्य कौन किस फॉर्मेट में लंबे समय तक भारत की अगुवाई करेगा, इसका निर्णय आने वाले समय में चयनकर्ता और बीसीसीआई की रणनीति पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें-जो रणजी में भी टिक नहीं सकते, वो खिलाड़ी खेल गए इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version