Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान, 36 साल के दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान

Team India'S New Captain Announced Before England Tour
Team India's new captain announced before England Tour

England Tour: टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) से पहले अपने नए कप्तान की घोषणा की है। टीम की कप्तानी 36 वर्षीय एक अनुभवी और संयमी खिलाड़ी को सौंपी है। नए कप्तान की अगुवाई में टीम पूरी ताकत और अनुभव के साथ चुनौती देने को तैयार है, ताकि इस प्रतिष्ठित इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर दमदार प्रदर्शन कर सके।

टीम ने नए कप्तान के नेतृत्व में एक नया जोश और टीम भावना देखने की उम्मीद जताई है। फैंस भी इस बदलाव को लेकर उत्साहित हैं।

England Tour से पहले इस खिलाड़ी को मिली कमान

दरअसल हम टीम इंडिया के जिस इंग्लैंड दौरे (England Tour)  बात कर रहे हैं वह है मिक्स्ड डिसएबिलिटी वाइटैलिटी टी20 सीरीज़, जो इंग्लैंड में खेली जानी है और जिसके तहत सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने भारतीय टीम की कप्तानी मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर, 36 वर्षीय रवींद्र गोपीनाथ संते (Ravindra Gopinath Sante) को सौंपी है। वीरेंद्र सिंह इस टीम के उपकप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें-करोड़ों की संपत्ति, लेकिन कैमरे पर आने के लेता है सिर्फ ₹1,000 – मर्डर केस में काट चुका है जेल!

ऐतिहासिक मुकाबले की शुरुआत और टीम की ताकत

यह सीरीज इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ साझेदारी में आयोजित की जा रही है और समावेशी खेलों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की है।

इस सीरीज में शारीरिक, श्रवण और बौद्धिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका मिलेगा, जो इस पहल की विशिष्टता को दर्शाता है। नई कप्तानी में टीम ने एकजुट होकर पूरी ताकत और समर्पण के साथ इस दौरे पर दमदार प्रदर्शन करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मुख्य मुकाबले और विशेष आयोजन

इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 25 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला तीसरा टी-20 मैच होगा, जहाँ टीम इंडिया को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाने वाले इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेलने का अवसर मिलेगा।

इसके अलावा 1 जुलाई को ब्रिस्टल में भारत की टीम इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ दो मैच खेलेगी, जो इस दौरे की एक और खासियत है। फैंस भी टीम के नए सफर को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि यह पहल विकलांग क्रिकेट के लिए एक नई पहचान बनाएगी।

टीम की पूरी सूची और उम्मीदें

टीम में रविंद्र संते (कप्तान), वीरेंद्र सिंह (उपकप्तान), विक्रांत रविंद्र केनी, राधिका प्रसाद, राजेश इरप्पा कन्नूर, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र मंगोर, साई आकाश, उमर अशरफ, शर्मा, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, विकास गणेशकुमार, प्रवीण नेलवाल, ऋषभ जैन और तरुण शामिल हैं। रिजर्व खिलाड़ियों में माजिद माग्रे, कुलदीप सिंह, कृष्ण गौड़ा और जीतेंद्र नागराजू मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, रवींद्र की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version