Posted inक्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले घोषित हुई टीम इंडिया की नई स्क्वाड! RCB के 9 धुरंधरों को मिला मौका

Team-Indias-New-Squad-Announced-Before-Lords-Test-9-Rcb-Players-Got-A-Chance

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में जारी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच खेला जाना है। आपको बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) की नई स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 1-2 नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 9 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया गया है। तो आइए आपको बताते हैं कैसी है भारत की स्क्वाड….

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले Team India की नई स्क्वाड का ऐलान

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाना है।तीसरे टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम (Team India) की नई स्क्वाड का ऐलान कर गया है। दरअसल 18 जुलाई से इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) 2025 की शुरुआत हो रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

इस लीग के लिए भारतीय दिग्गजों के नाम का ऐलान हो चुका है, जिसमें 9 खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल से शामिल किए गए हैं, जबकि कप्तान भी बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज को ही बनाया गया है। आपको बता दें, पिछले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बीच बोर्ड का बड़ा फैसला, अंतिम 3 मुकाबलों के लिए 34 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया गया कप्तान

आरसीबी के 9 खिलाड़ियों को मिला मौका

आपको बता दें, इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए टीम इंडिया (Team India) की जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 9 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम की कमान सम्भाल रहे युवराज सिंह 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे और उस समय उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वहीं, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, आर.पी सिंह, सिद्धार्थ कौल, इरफान पठान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहम्मद कैफ और रॉबिन उथप्पा भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनका चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2025 में टीम इंडिया में हुआ है।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले Team India की नई स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, चोटिल हुआ कप्तान, तो महज 11 टेस्ट खेलने वाले नौसिखिए को सौंपी गई टीम की जिम्मेदारी

Exit mobile version