Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच जारी है। पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेले जा रहे इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। इन सब के बीच टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का नाम तय जो गया है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की जगह ये स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी जो टी20 में संभालेगा भारत की कमान….
भारत को मिला नया टी20 कप्तान!
टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद जिनकी जगह भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व कर रहे है। लेकिन कप्तान बनने के बाद से सूर्या का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
वह रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट सूर्या की जगह सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का नया टी20 कप्तान बना सकते है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 हुई फिक्स, एक साथ 8 ऑलराउंडर्स को मिला मौका
ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद BCCI टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान के नाम पर विचार कर सकती है। खबरों की माने तो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सूर्या की जगह टीम इंडिया (Team India) नए कप्तान बन सकते है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया था। जिसके बाद वे कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
पहले भी कर चुके है कप्तानी
आपको बता दें, शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं और वो भारतीय टी20 टीम के 14वें कप्तान बने थे। इससे पहले भारतीय टीम पिछले साल 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी जहां गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
8इस सीरीज में गिल ने शानदार कप्तानी करते हुए एक युवा टीम के साथ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा गिल ने पिछले सीजन में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी की थी।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कोहली-हर्षित की छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान!