Team India: भारतीय टीम को इसी साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है। इसके अलावा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।
अभिषेक-ईशान करेंगे ओपनिंग!
भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते है।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है। आपको बता दें, ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उनकी टीम में वापसी करा सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है के नहीं।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी नहीं IPL 2025 के बाद ये दो बूढ़े खिलाड़ी लेंगे संन्यास, ढूंढ चुके हैं अपने लिए दूसरी नौकरी
संजू सैमसन का पत्ता हुआ साफ
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बीते दिनों चोटिल हो गए थे। जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिख रहा हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2025 में सैमसन का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर कर सकते है। और उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में टीम इंडिया में। उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (WK), ऋषभ पंत (WK), रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. IPL 2025 के अनसोल्ड खिलाड़ी उतारा पाकिस्तानी गेंदबाजों का भूत, नसीम शाह – हारिस रऊफ सभी का बनाया भर्ता