Team India: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है,रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को करेगी। इस बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ने अपने गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। जिसके बाद से फैंस टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को शादी की बधाई दे रहे है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
Team India के इस खिलाड़ी ने रचाई शादी
एक तरफ जहां भारतीय टीम (Team India) अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग ले रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन के साथ शादी की है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। स्टार क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने अपनी गर्लफ्रेड श्रुति के साथ तमिल रीति-रिवाज के साथ विवाह रचाया है,शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद से स्टार क्रिकेटर को फैंस विवाह की शुभकामनाएं दे रहे है। भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की शादी की शुभकामना उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से भी मिल रहा है।
देखें शादी की तस्वीर,
यह भी पढें : ‘मेरे लिए मुश्किल रहा…..’ तलाक की ख़बरों के बीच हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जाहिर किया अपना दुःख
IPL 2024 में मचाया था धमाल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति (Shruti) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है। आपको जानकारी के लिए बता दें इस साल इनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट वेंकटेश अय्यर की भूमिका अहम रही। भारतीय खिलाड़ी ने इस सीजन 14 मैचों में 370 रन बनाएं,इस दौरान इनकी औसत 46.25 और स्ट्राइक रेट 158.80 की रही।
इस सीजन उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां निकली। आईपीएल 2024 के क्वालीफायर में 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में सहायता की। वहीं फाइनल मैच में 26 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में विशेष योगदान दिया।
यह भी पढें :T20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज