Team India : हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया, वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 जीतने के तुरंत बाद ही टी20ई से रिटायरमेंट ले लिया। वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे फॉर्मेट से भी सन्यास लेने की अटकलें लगी जा रही है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे क्रिकेटर की चर्चा हो रही है, जो 42 साल की उम्र में भी अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहा है, धाकड़ खिलाड़ी अभी भी एक सक्रिय खिलाड़ी हैं, हम उनके बारें में आगे आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
टीम इंडिया का ये क्रिकेटर नहीं ले रहा सन्यास
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) इन दिनों फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है, धाकड़ खिलाड़ी की मौजूदा उम्र 42 साल हैं, उसके बाद भी वह पेशेवर क्रिकेट से सन्यास का ऐलान नहीं कर रहे है। हालांकि वह लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे है। उसके बाद भी उन्होंने आधिकारिक रूप से सन्यास की घोषणा नहीं की। आपको जानकारी के लिए बता दें अंतिम बाद आईपीएल 2024 के दौरान वह मैदान पर दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए मैच खेला था।
2017 के बाद नहीं खेला इंटरनेशनल मैच
अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 2017 में अंतिम बार भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह अंतिम बार 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरू में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20ई मैच में इंडियन टीम (Team India) के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, IPL 2026 में CSK का कप्तान होगा ये दिग्गज खिलाड़ी, धोनी खुद करेंगे ऐलान
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
वहीं अगर हम उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने टीम इंडिया (Team India) का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 76 विकेट अपने नाम किया हैं, वहीं 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 648 रन बनाए है। जबकि 36 वनडे मैचों की 34 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट लिए है और 10 टी20 मैचों की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट लेने में सफल रहें हैं।
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें