Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा Team India की जर्सी

Team India'S Player Will Be Seen For The Last Time In The England Test Series
Team India's player will be seen for the last time in the England Test series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, जो अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार टीम (Team India) में जगह हासिल कर रहे हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट आगे आने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए इन खिलाड़ियों को टीम में तरजीह दे रही है.

इस वक्त हम एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आने वाले समय में टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण इस खिलाड़ी की खराब फार्म मानी जा रही है.

Team India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह रविंद्र जडेजा है जिनके इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने की संभावना तो बन रही है, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के लिए खेल पाना मुश्किल दिख रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया था लेकिन बल्लेबाजी में तो उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में वह उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही जीत हासिल की हो लेकिन जडेजा का योगदान इस टूर्नामेंट में भारत के लिए काफी कम नजर आया. इस वक्त भारत (Team India) के पास कई ऐसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद है जिस कारण जडेजा को बहुत जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

फिर कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

इस वक्त टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा से आगे के बारे में सोच रही है और कोच गौतम गंभीर का पूरा ध्यान 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक एक बेहतरीन भारतीय टीम (Team India) तैयार करने को लेकर है. ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच में जडेजा ने चार विकेट लेते हुए बल्ले से 135 रन बनाए थे. इसके बाद से ही यह संकेत मिलने लगे हैं कि इस खिलाड़ी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है क्योंकि बीसीसीआई अब उनकी भूमिका का आकलन करने वाली है.

भारत की टेस्ट और एक दिवसीय टीम में लगातार जगह बनाने के बावजूद जडेजा का प्रदर्शन विशेष रूप से सफेद गेंद के प्रारूप में संदेह के घेरे में रहा है. यही वजह है कि आगे इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में खेल पाना मुश्किल है.

ऐसा रहा टेस्ट करियर

रविंद्र जडेजा की अगर टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 80 टेस्ट मैचो में 330 विकेट निकालने का काम किया है. वही बल्लेबाजी करते हुए 3370 रन भी बनाए हैं. टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने कई दफा बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इस वक्त गेंदबाजी तो स्थिर रही लेकिन बल्लेबाजी में वह संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो सकता है.

Read Also: क्रिकेट की दुनिया में तूफान, IPL 2025 के बीच दो टीमों पर गिरा गाज, सस्पेंड कर दी गईं फ्रेंचाइज़ी

Exit mobile version